For testing purpose post
कन्या:- आज प्रमोशन मिलने की संभावना है, जीवनसाथी से प्रेम पूर्वक बात करें. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. नया अनुबंध अथवा प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. कामकाज का जो भी नतीजा मिले उसे मान ले. विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य को अनदेखा ना करें, परेशानी बढ़ सकती है. सरकार के साथ धन का व्यवहार सफल रहेगा. जमीन या मकान के दस्तावेजी कार्यों के लिए समय योग्य है.
शुभ अंक -3
शुभ रंग – आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन