For testing purpose post
Aaj Ka kanya Rashifal 6 April 2024: कन्या राशि- आज आप लेन-देन में सतर्कता रखें, आज आपके प्रेमी आपसे खुल के बात करेगा, जिसकी वजह से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. आप ठीक तरीके से कम्युनिकेशन न होने के चलते परेशानियां खड़ी हो सकती है. लेकिन मिल बैठ के बात करने से सुलझ भी जायेगी. आज आपका स्वास्थ ठीक ठाक रहेगा, लेकिन पारिवारिक चिंताएं रहेंगी. मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा. दूसरों से अपेक्षा न करें. मातहतों का सहयोग नहीं मिलेगा. कुसंगति से बचें, हानि होगी. नौकरी करते हैं तो आज के दिन काम को लेकर दबाव महसूस होगा. लेकिन साथ ही आपके काम की प्रशंसा भी की जाएगी. बॉस आपसे खुश दिखाई देंगे. छात्रों को अपने लिए नए अवसर प्राप्त होंगे.
उपाय- इस राशि के जातकों को शनिवार के दिन शनि देव को काले वस्त्र चढ़ाने चाहिए.