For testing purpose post
कन्या- आज अचानक से धन लाभ हो सकता है. माता के सेहत की चिंता सता सकती है. छात्रों को ज्यादा मेहनत करने कि आवश्यता है. जीवन साथी और आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. व्यापार और ऑफिस में लाभ कि उम्मीद की जा सकती है. किसी पुराने परिचित से मुलाकात होगी. घर में पैसों कि किल्लत हो सकती है, पर धन का कहीं ना कहीं से जुगाड़ हो जाएगा.
लव राशिफल
लव लाइफ सिर्फ वादे निभाना ही नहीं है, इन्हें पूरा भी करना जरूरी है. आज प्रेमी मुलाकात नहीं होने के कारण तनाव में आ सकते हैं. दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा, पर अचानक खर्च के आसार हैं.
हेल्थ राशिफल
गलत पोस्चर में बैठने की वजह से पीठ में तकलीफ हो सकती है. इसके अलावा आज का दिन आलस भरा हो सकता है, इसलिए कोशिश करें कि मिजाज सही बनाकर रहें.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—हरा
कन्या राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
आज पैसों कि कमी होगी, पर धन का जुगाड़ होने से काम बन जाएगा. अगर आज व्यापार और व्यवसाय को लेकर आज यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें आर्थिक लाभ मिल सकता है.
शनिवार के दिन शिवजी की पूजा करना शुभ
शनिवार के दिन शिवजी की पूजा करने से भी शुभ फल प्राप्त होता है. अगर आप अपनी कुंडली में मौजूद अशुभ ग्रहों से बचना चाहते हैं तो पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन स्नान करने के बाद गंगाजल में काले तिल और बेलपत्र मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें, ऐसा करने से बुरे ग्रहों का प्रभाव कम होता है.