कन्या-आज का दिन उतार चढ़ाव होने वाला है. आज यात्रा करने से बचें, साथ ही तेज गति में वहन भी ना चलाएं. दुर्घटना का योग बन रहा है. आज घर से निकलते वक्त बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद अवश्य लें. काम बनते नजर आएंगे. स्टूडेंट्स आज लापरवाही करने से बचें, पढ़ने में मन लगाएं.

लव राशिफल

आज जोड़ों में प्रेम बना रहेगा. अगर लव मैरिज करने का मन बना रहे हैं, तो मन में नकारत्मकता आने ना दें, घरवालों को बताएं, शादी के मामले में सकारात्मक परिणाम मिलेगा. जोड़ों को अपने पार्टनर के हेल्थ का ख्याल रखना बेहद जरूरी होगा.

हेल्थ राशिफल

बच्चों के स्वस्थ का ख्याल रखें. साथ ही माता पिता को बदलते मौसम में बाहर जानें से रोकें, हां वॉक पर जरूर जानें दें. मांस पेशियों में दर्द की शिकायत हो सकती है. व्यायाम करते हैं तो उसमें कोताही करने से बचें.

शुभ अंक—4
शुभ रंग—पर्पल

Aaj Ka Rashifal,27 मार्च 2024

कन्या राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल

आज आर्थिक मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अगर किसी से पैसा उधार लिया है तो आपसे उसकी मांग की जा सकती है, जिसे आप पूरा करने में शायद असमर्थ हों. इसके अलावा आज पैसा उधार देने से बचें.

बुधवार के दिन किन्नर दिखना होता है शुभ

बुधवार के दिन अगर आपको किन्नर नजर आ जाए, तो उनके हाथ में कुछ पैसा जरूर दें, साथ में आर्शीवाद भी लें, आज के दिन किन्नर का नजर आना शुभ माना जाता है.