For testing purpose post
कन्या-दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा. घर पर किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे. संतान के करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेंगी. दोस्तों के साथ बाहर के मौसम का लुफ्त उठायेंगे. पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा. सरकारी ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ करेंगे, हो सकता है आपका प्रमोशन भी कर दें. नए लोगों से आपका संपर्क बढ़ेगा. जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा.
लव राशिफल- लव लाइफ में बढ़ रहे तनाव को दूर करने का प्रयास करें. ऐसा न हो की भटक जाएं. जाने-अनजाने सुकून तलाशने की चाह में नया रिश्ता बन जाए. ऐसे रिश्ते से बचने का प्रयास करें.
हेल्थ राशिफल- लक्ष्य का पीछा करने की गर्मी में आपका शरीर अजेय लग सकता है. शांति के क्षणों के साथ इसे संतुलित करना अनिवार्य है. यहां तक कि उग्र सिंह को भी आराम की जरूरत है. स्वस्थ आहार और आरामदायक व्यायाम को दिनचर्या शामिल करें. योग या पिलेट्स करें. माइंडफुलनेस का अभ्यास गेम-चेंजर हो सकता है. इसे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बढ़िया हो सकता है.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— ग्रे
कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक राशिफल
कन्या राशि के लोगों को लाभ होगा. आपको उत्तम संपत्ति की प्राप्त होगी. आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और उत्तरदायित्व की पूर्ति होगी. आज आप घबराएं नहीं. आपका मन आज प्रसन्न होगा और रुके कार्य पूर्ण होंगे.
शुक्रवार को करें ये उपाय
अगर आप अपने सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिये शुक्रवार के दिन एक रुपये का सिक्का लें और उसे अपने मन्दिर में मां लक्ष्मी के आगे रख दें. अब सबसे पहले मां लक्ष्मी की उचित प्रकार से पूजा-अर्चना करें. फिर उस सिक्के की भी उसी प्रकार से पूजा करें और शुक्रवार को पूरे दिन उसे मन्दिर में ही रखा रहने दें. अगले दिन उस सिक्के को उठाकर एक लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें. शुक्रवार के दिन ये उपाय करने से आपके सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी.