आज का धनु राशिफल 07 जुलाई, आज आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है

Aaj Ka Dhanu/Sagittarius rashifal (Horoscope Today) 07 July 2020: आज मंगलवार 07 जुलाई 2020 है. धनु राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 3:05 AM
an image

धनु- आज आनंद- प्रमोद में अपने आप को भुला देने का दिन है. मनोरंजन प्रवृत्ति में आप खोए से रहेंगे. मित्रों के साथ प्रवास- पर्यटन का आयोजन होगा. अच्छे खान-पान और अच्छे वस्त्रालंकार उपलब्ध होंगे. मध्याहन के बाद आप कुछ अधिक ही भावुक बनेंगे. इससे मन की व्यथा में वृद्धि भी हो सकती है. धन के खर्च में वृद्धि होगी. अनैतिक तथा निषेधात्मक कार्यों से दूर रहिएगा. प्रभु की भक्ति और यौगिक ध्यान से मन को शांति प्राप्त होगी.

शुभ अंक: 9

शुभ रंग:पीला

Exit mobile version