For testing purpose post
धनु:- आज आपके उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे. धार्मिक संगीत के प्रति रूझान हो सकता है. कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी. व्ययवृद्धि होगी धनु राशि के लोग कलात्मक और सृजनात्मक शक्ति में निखार लाएंगे. आपको न्यायालय से आज लाभ मिलने का योग बन रहा है, कोई मुकदमा है तो उसमें आपको जीत मिल सकती है. व्यवसायियों को लाभ में कमी हो सकती है.
शुभ अंक -7
शुभ रंग – स्लेटी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन