For testing purpose post
धनु- धनु राशि वालों के लिए आज 3 अप्रैल का दिन वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.कार्यक्षेत्र में आपको किसी महिला मित्र से कोई सरप्राइज मिल सकता है.माता को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं.छात्रों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है.
लव राशिफल
आप प्रेम प्यार के लिए दिन सही माना जाता है. आज रोमांस करने का दिन अच्छा है. सोलमेट हमेशा आपका साथ देगा. अगर आपका जीवनसाथी किसी मुश्किल में हैं तो आप उसको सपोर्ट करें. अपने रोजाना के काम से बोर हो चुके हैं तो से छुट्टी लेकर अपने शौक पूरा करें और साथी के साथ कुछ रोमांटिक पल गुजारें.
शुभ अंक-7
शुभ रंग– सफ़ेद
बुधवार के दिन ना करें ये उपाय
बुधवार का दिन गणेशजी को समर्पित है. आप आज भगवान गणेश के प्रिय मोदक का भोग जरूर लगाएं. अगर मोदक ना मिले तो लड़्डू का भोग भी लगा सकते हैं. गणेश जी सारे मनोकामना को पूरा करेंगे.
बुधवार के दिन करें बीज मंत्रों का जाप
‘ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्.’
अगर आप अपने भाग्य को चमकाना चाहते हैं, तो हर बुधवार को इस मंत्र का जाप 108 बार करें. इस मंत्र के जाप से गणेश जी की विशेष कृपा बनती है. साथ ही भाग्य कि स्थिति भी सुधरने लगती है. हर बुधवार के दिन गणेश भगवान से समक्ष जाकर इस मंत्र का जाप जरूर करें.