For testing purpose post
धनु- आज का दिन खास नहीं रहने वाला है.चोट चपेट से बचकर रहें. खासकर वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. आज बड़ें बुजुर्ग का दिल ना दुखाएं. किसी बच्चे को भी आज अपमानित ना करें.
लव राशिफल
आज शादी शुदा लाइफ जी रहे लोगों के सामने लॉयलटी प्रूफ करना पड़ सकता है. एक दूसरे पर भरोसा करना हर रिश्ते के लिए जरूरी है. अगर आपका पार्टनर कोई गलती करता है तो आप भी उसे ही ना दोहराएं.
हेल्थ राशिफल
चोट चपेट से बचें. आज के दिन दुर्घटना का योग बन रहा है. जोड़ों के दर्द से परेशानी हो सकती है. हेल्थ इंश्यूरेंश लेने की सोच रहे हैं तो जरूर अप्लाई करें.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—हरा
धनु राशिफल वालों का आर्थिक राशिफल
आज का दिन आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण होगा. कहीं पैसे उधार दिए हैं, तो वापस मिलने का चांस आज कम है. वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज इसे टाल सकते हैं.
बुधवार के दिन करें ये उपाय
आज गाय को हरा साग खिलाने से मन की मुराद पूरी होती है. बुधवार के दिन घर पर कोई गरीब या गाय आए तो उन्हें भगाना नहीं चाहिए.