16 साल की शेफाली वर्मा का बड़ा कारनामा, दिग्गजों को पछाड़कर हासिल की टॉप रैंकिंग
shafali verma भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी हैं. शेफाली की चर्चा इन दिनों चारों ओर हो रही हैं. उनका बैट इतने रन उगल रहा है कि वे ICC की टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गयी हैं.
![16 साल की शेफाली वर्मा का बड़ा कारनामा, दिग्गजों को पछाड़कर हासिल की टॉप रैंकिंग 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-03/b8535cf0-de30-4fe0-8396-7d8b1f55bb7d/shefali_3.jpg)