Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें
राजनीतिक ड्रामा ‘महारानी 3′ का टीजर हाल ही में जारी किया गया था. टीजर काफी दमदार और शानदार था. इसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए सीरीज देखने के लिए.
‘महारानी’ सीजन 3 के दोनों सीजन दर्शकों के बीच सुपरहिट रहे. सीजन 3 के टीजर में हुमा कुरैशी काफी प्रभावशाली लगी. हुमा रानी भारती के रूप में वापस आ गई हैं, जिन्होंने अब बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली है.
महारानी सीजन 3 के टीजर में वो घोषणा करती दिख रही है और कहती है, “हम चौथी फेल हैं तो आप सब की नाक में दम कर दीजिए, ग्रेजुएट हो जाएंगे तो का होगा आप सब का.”
टीजर को शेयर करते हुए सोनी लिव ने लिखा, परीक्षा की तैयारी है जारी फिर आ रही है #महारानी!…अब टीजर आउट!#MaharaniS3 जल्द ही @sonylivindia पर स्ट्रीम होगी…#MaharaniOnSonyLIV
महारानी सीजन 3 किस दिन आएगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. इतना तय है कि वेब सीरीज का डेट मेकर्स जल्द लेकर आएंगे. बता दें कि इसमें हुमा के अलावा अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह है.
महारानी को सुभाष कपूर ने बनाया है और इसका निर्देशन सौरभ भावे ने किया है. सुभाष कपूर ने नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह के साथ मिलकर इस शो को लिखा है.
एक इंटरव्यू में हुमा ने ‘महारानी 3’ को लेकर बताया था, 31 जुलाई से भोपाल में स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के लिए टीम में शामिल होंगी. शूटिंग अक्टूबर तक चलने की उम्मीद है, और सीजन को 2024 में देखने के लिए पेश किया जाएगा.
मीडिया न्यूज पोर्टल से बातचीत में हुमा ने शो को लेकर कहा, महारानी ने मेरी जिंदगी बदल दी. इसने वास्तव में मेरी जिंदगी बदल दी, और मुझे लगता है कि मुझे वह शो देने और मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं सुभाष कपूर, उनकी पूरी टीम और सोनीलिव की बहुत आभारी हूं.
हुमा ने आगे कहा था, यह बेहतर होता जा रहा है. मैं कुछ ही दिनों में सीजन 3 शुरू करने वाला हूं, और यह वास्तव में रोमांचक है. इसे करना मेरा एक साहसिक निर्णय था.”
पिछली बार हुमा फिल्म ‘तरला’ में नजर आई थी. फिल्म प्रसिद्ध भारतीय शेफ तरला दलाल की बायोपिक थी. शारिब हाशमी, वीना नायर और भारती आचरेकर भी अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म का निर्देशन पीयूष गुप्ता ने किया है.
Also Read: Maharani 2 Review: दमदार है… सियासी दांवपेच से भरी हुमा कुरैशी की ‘महारानी 2’