अरबाज खान संग ब्रेकअप पर जॉर्जिया एंड्रियानी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मलाइका के साथ उनका…
सलमान खान के भाई अरबाज खान इन दिनों बिग बॉस 17 के जस्ट चिल सेगमेंट को लेकर चर्चा में है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि उनका जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप की वजह भी सामने आ चुकी है.
![अरबाज खान संग ब्रेकअप पर जॉर्जिया एंड्रियानी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मलाइका के साथ उनका... 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/6682a277-a50c-4d5a-8627-f40d0a4c00bb/Arbaaz_Khan.jpg)
सलमान खान के भाई अरबाज खान बिग बॉस 17 के जस्ट चिल सेगमेंट को होस्ट करते हैं. इस सेगमेंट को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. सोहेल खान भी उनका साथ देते हैं.
अरबाज खान का एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ ब्रेकअप हो गया है और इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में की है. साल 2018 से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि अब दोनों अलग हो गए.
पिंकविला से बातचीत में जॉर्जिया ने कहा, ”मेरे मन में उनके लिए हमेशा फीलिंग्स रहेंगी. उनका मलाइका के साथ जो रिश्ता था, वह रियल में उनके साथ मेरे रिश्ते के आड़े नहीं आया.”
जॉर्जिया ने आगे कहा, हम दोनों जानते थे कि यह हमेशा के लिए नहीं रहेगा. यह बहुत अलग था. एक्ट्रेस ने अरबाज संग अपने वर्तमान समीकरण के बारे में कहा, “इस समय, हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं.
इससे पहले जॉर्जिया ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में अरबाज संग शादी को लेकर कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो शादी या विवाह की बात करें तो यह कुछ ऐसा है जिस पर हम वास्तव में गौर नहीं कर रहे हैं.”
अरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी और दोनों साल 2017 में अलग हो गए थे. अरबाज और मलाइकाअरहान खान के माता-पिता हैं. उसके बाद अरबाज, जॉर्जिया को डेट करने लगे थे.
जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
जॉर्जिया एंड्रियानी ने 2017 की फिल्म गेस्ट इन लंदन और तमिल वेब सीरीज कैरोलीन कामाक्षी में काम किया है. इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज में आ चुकी है.
अरबाज खान अपनी सोनी लिव की फिल्म तनाव में नजर आए थे. सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित, सीरीज में मानव विज, दानिश हुसैन, एकता कौल और रजत कपूर भी शामिल हैं.
अरबाज अपने टॉक शो पिंच में नजर आए थे. इस सीजन के पहले गेस्ट सलमान खान थे. अन्य मेहमानों में अनन्या पांडे, फराह खान, टाइगर श्रॉफ और अन्य शामिल हैं.
Also Read: Dunki: राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की सफलता पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी! कहा- जब आप फिल्म…