Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें
टाइगर 3 का ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस फिल्म को देखना का इंतजार कर रहे थे. सलमान खान और कैटरीनै कैफ की जोड़ी स्क्रीन पर कमाल लग रही थी. फिल्म दिवाली के दिन रिलीज हुई थी.
टाइगर 3 में कैटरीना कैफ का टॉवल फाइट सीन था, जिसमें वो एक विलेन से लड़ती दिखती है. इस सीन ने दर्शकों का ध्यान खींचा था. कैट इसमें जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आई थी.
टाइगर 3 में कैटरीना के ‘टॉवल फाइट सीन’ पर उनके पति और एक्टर विक्की कौशल ने चुप्पी तोड़ी है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गया था और हम फिल्म देख रहे थे.
विक्की कौशल ने आगे कहा, जाहिर है जब सीक्वेंस आया तो सीक्वेंस के बीच में मैं उनकी ओर झुका और कहा, मैं अब से आपसे बहस नहीं करना चाहता. मैं नहीं चाहता कि आप मुझे तौलिया पहनाकर मारें.
विक्की ने आगे कहा, मुझे लगा कि जिस तरह से उसने इसे किया है, वह अविश्वसनीय था. मैंने उनसे कहा, ‘आप शायद बॉलीवुड की सबसे अद्भुत एक्शन अभिनेत्री हैं. इसलिए, मुझे उनकी कड़ी मेहनत पर गर्व है. उन्हें देखना बहुत प्रेरणादायक है.’
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में विक्की भारत के युद्ध नायक और पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाते दिखेंगे.
बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर और एनिमल क्लैश करेगी. एनिमल में रणबीर कपूर खूंखार लुक में दिखे है. इसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल है.
सलमान की टाइगर 3, का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है. फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ का कैमियो रोल है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
कैटरीना कैफ ने टाइगर 3 की सफलता पर कहा, “इस सफलता का जश्न मनाना और दर्शकों का निरंतर समर्थन अमूल्य है और टाइगर फ्रेंचाइजी ने मुझे जो खुशी, सम्मान और प्रशंसा दी है, वह हमेशा संजोकर रहेगी.”
टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 44.50 रुपये की कमाई की. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16वें दिन, फिल्म ने सिर्फ 2.60 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 273.08 करोड़ रुपये हो गया है.
Also Read: Tiger 3: सलमान खान ने टाइगर 3 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह दिवाली का समय था और विश्व कप चल रहा था…