Pathaan Trailer Released: एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’, इस एक डायलॉग पर फैंस हुए फिदा
Pathaan Trailer Released: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया. ट्रेलर को लेकर ट्विटर पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे है. चलिए आपको बताते है इसमें क्या-क्या खास है.
![Pathaan Trailer Released: एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है शाहरुख खान की फिल्म 'पठान', इस एक डायलॉग पर फैंस हुए फिदा 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/67d3f636-c190-467e-bd90-dfd289a3f099/pathan_cvr.jpg)
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ट्विटर पर ये ट्रेंड कर रहा है और इसपर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है.
फिल्म पठान में शाहरुख खान अलग अंदाज में दिख रहे है. करीब 3 मिनट के ट्रेलर में शाहरुख अपने देश को आंतकवादी से बचाने की कोशिश करते दिख रहे है. जॉन उस आंतकवादी ग्रुप का हिस्सा होते है, जो भारत पर बहुत बड़ा अटैक करने वाला है.
ट्रेलर में दमदार एक्शन, जबरदस्त डायलॉग, थ्रिल सस्पेंस और देशभक्ति दर्शकों को देखने मिलेगा. जॉन इसमें विलेन बनकर आपके होश उड़ाएंगे. शाहरुख औऱ दीपिका से वो कड़ी टक्कर लेते दिखेंगे.
दीपिका पादुकोण के फाइटिंग स्कील देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वो एक सोल्जर के किरदार में दिखेंगी, जो शाहरुख खान के साथ मिलकर जॉन से लोहा लेगी. बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
पठान फिल्म का एक डायलॉग, ‘एक सोल्जर यह नहीं पूछता की देश ने उसके लिए क्या किया है, पूछता है वो देश के लिए क्या कर सकता है…जय हिंद‘ को दर्शक काफी पसन्द कर रहे है. ट्विटर पर ट्रेलर छाया हुआ है.