Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 11

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का जश्न कल यानी 23 सितंबर से ही शुरू हो चुका है. आज यानी 24 सितंबर को कपल हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे.

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 12

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में कई वीवीआईपी शामिल होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहुंच चुके हैं. अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर और अन्य सितारे जल्द ही शादी में पहुंचेंगे.

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 13

शनिवार को परिणीति चोपड़ा और राघव के परिवार वाले उदयपुर पहुंचने लगे है. एक्ट्रेस के दुल्हन की चाची और चाचा भी इस शादी का हिस्सा होंगे.

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 14

परिणीति की चाची ने मीडिया को बताया कि, वे आभूषण व्यवसाय में हैं, इसलिए उनका परिवार परिणीति को उनकी शादी के उपहार के रूप में उपहार देने के लिए एक विशेष आभूषण लेकर आया है.

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 15

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति अपनी ‘पर्ल व्हाइट इंडियन वेडिंग’ थीम के साथ पेस्टल रंग का ब्राइडल आउटफिट पहनेंगी. एक्ट्रेस ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा चुना है.

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 16

परिणीति का कलीरा और चूड़ा भी बहुत खास होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो “चूड़े और कलीरे का डिज़ाइन उनकी प्रेम कहानी और दोस्ती से मेल खाएगा. दोनों एक-दूसरे को लंदन के दिनों से जानते हैं.”

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 17

प्रियंका चोपड़ा ने बहन परिणीति की शादी के जश्न के बीच उनके लिए एक प्यारा सा संदेश पोस्ट किया था. इसे इस बात का इशारा माना जा सकता है कि प्रियंका शायद शादी के लिए भारत नहीं आएंगी.

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 18

राघव-परिणीति की शादी में सख्त सुरक्षा नियम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में शामिल होने वाले हर शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी. होटल स्टाफ को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है और वह होटल के अंदर ही रहेंगे.

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 19

उदयपुर में शादी के बाद परिणीति और राघव 30 सितंबर को ताज चंडीगढ़ में रिसेप्शन देंगे. रिसेप्शन दोपहर 1 बजे शुरू होगा.

Parineeti-raghav wedding: परिणीति को ये शख्स देगा खास तोहफा, कलीरे और चूड़ा से बयां होगी राघव संग लव स्टोरी 20

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में मेहमानों और स्टाफ के फोन कैमरों को स्टिकर से कवर कर दिया गया है. ताकि फोटोज लीक ना पाे.