Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2, 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म को समीक्षकों से अच्छे रिव्यूज मिले, लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया.
ओएमजी 2 को रिलीज हुए 15 दिन हो गए है और अबतक इसने करीब 128.22 करोड़ की कमाई कर ली है. मूवी में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं.
ओएमजी 2 ने दुनियाभर में 176.2 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अमित राय द्वारा निर्देशित, यह अक्षय कुमार और परेश रावल की 2012 की फिल्म ओएमजी – ओह माय गॉड की अगली कड़ी है.
हाल ही में फिल्म निर्माता अमित राय ने कट्स पर निराशा व्यक्त की और कहा, “हमारा दिल टूट गया था क्योंकि हमने हर किसी के देखने के लिए फिल्म बनाई थी, अब ऐसा नहीं हो सकता है. हमने उनसे हमें यू/ए प्रमाणपत्र देने के लिए विनती की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. फिल्म संशोधनों के साथ रिलीज हो गई.”
यह पूछे जाने पर कि क्या ओएमजी 2 की ओटीटी रिलीज बिना किसी कट के रिलीज होगी, इसपर फिल्म निर्देशक अमित राय ने कहा, “हमें खुशी है कि लोगों को फिल्म पसंद आई. फिल्म का इरादा शुद्ध था. हमने इसे (कहानी को) इस तरह से पेश किया है कि यह अश्लील न लगे।.हम वास्तविकता के बारे में बात करते हैं, लेकिन मधुर और विनोदी तरीके से.”
हालांकि ये अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि मूवी ओटीटी पर कब तक रिलीज होगी. बता दें कि 11 अगस्त को गदर 2 के साथ ओएमजी 2 रिलीज हुई थी. गदर 2 ने ओएमजी से बहुत आगे निकल गई है.
सनी देओल, अमीषा पटेल, लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा स्टारर मूवी गदर 2, 22 साल बाद रिलीज हुई. 22 साल पहले गदर को जितना प्यार दर्शकों से मिला था, उससे ज्यादा प्यार गदर 2 को मिला.
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में है. इन दिनों वो इसकी शूटिंग लखनऊ में कर रहे है.