Kaimur Picnic Spot: नए साल का जश्न मनाना है तो आइए कैमूर की वादियों में, देखिए यहां की मनमोहक तस्वीरें
गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. मूवी ने 500 से ज्यादा का बिजनेस किया.
अगर आप किसी वजह से अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 थियेटर में नहीं देख पाए है आप इसे अब ओटीटी पर देख सकते है. जी हां, फाइनली अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 इस साल अक्टूबर में ओटीटी रिलीज होगी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गदर 2 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को जी5 पर होगा.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. गदर में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा ने मुख्य भूमिका निभाया है.
गदर की सफलता के बाद एक शो में सनी देओल ने कहा था, गदर 2 लाने के लिए मैं डर रहा था, गदर 2 के लिए मैं तैयार हूं. बता दें कि सोशल मीडिया पर गदर 3 को लेकर काफी बज है.
अन्य फिल्मों के रीमेक के ऑफर मिलने के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा था, “मुझे लगता है कि इन फिल्मों के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. वे उन किरदारों का विस्तार चाहते हैं.
सनी ने आगे कहा था, एक समय था जब बॉर्डर 2 की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब जब यह फिल्म (गदर 2) सफल हो गई है, तो हर कोई ऊर्जावान है, मुझे लगता है कि किसी न किसी दिन यह बनेगी.”
गदर 2 सनी की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. इस मूवी से सालों बाद एक्टर ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. मूवी को समीक्षकों और फैंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिला.
सनी देओल से एक शो में उनसे 50 करोड़ की फीस के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा, “देखिए, यह निर्माता है जो यह तय करेगा कि वह कितना कमाता है, इसके आधार पर कितना भुगतान करना है.”
गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फिर से एक बार साथ में देखकर फैंस काफी खुश थे. 22 साल बाद दोनों ने साथ में काम किया है.
Also Read: Gadar 2 Box Office: खत्म हुआ ‘गदर 2’ का क्रेज, घटने लगी है सनी देओल की फिल्म की कमाई, जानें टोटल कलेक्शन