Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 अभियान को शुरू हुए सात दिन बीत गए हैं. भारत की झोली में इन सात दिनों के भीतर तीन पदक आ गए हैं. भारत को ये तीनों पदक शूटिंग में मिले हैं. जिसमें से दो मनु भाकर ने दिलाई हैं. लेकिन कुछ दावेदार मेडल की रेस से बाहर हो गए जिसमें सबसे बड़ा नाम दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का है. सिंधु से इस बार भी पदक की उम्मीद थी लेकिन वह मेडल की हैट्रिक नहीं लगा सकीं. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी मेडल की आस को तोड़ दिया. आज पेरिस ओलंपिक 2024 का आठवां दिन है. आज भी भारत की झोली में पदक आने की उम्मीद है. आज एक बार फिर हम सभी भारत की स्टार शूटर मनु भाकर को पदक के लिए एक्शन में देखेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, मनु भाकर ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब खड़ी हैं. अगर मनु मेडल जीत जाती हैं तो वह तीन ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी होंगी. आर्चरी में भी भारत को मेडल की उम्मीद है. दीपिका कुमारी और भजन कौर महिला इंडीविजुअल राउंड में उतरेंगी और इस इवेंट के मेडल मैच आज ही होने हैं. वहीं कई अन्य खेलों में भारत के एथलीट एक्शन में दिखाई देंगे. ओलंपिक के लाइव अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ.
Paris Olympics 2024 LIVE:UPDATE-दीपिका कुमारी पेरिस ओलंपिक में महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की नाम सुहयोन से हारकर बाहर हो गईं. दीपिका तीसरे सेट के अंत के बाद नाम से 4-2 से आगे चल रही थीं, लेकिन खराब शूटिंग के कारण वह सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं.