Paris Olympics 2024 Live:

भारत के अमन सेहरावत ने शुक्रवार को चैंप डे एरिना में पेरिस 2024 ओलंपिक पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती श्रेणी में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज़ को 13-5 से हराकर कांस्य पदक जीता.

पेरिस ग्रीष्मकालीन खेलों में सबसे कम उम्र के पुरुष पहलवान अमन मंगलवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त पहलवान जापान के री हिगुची के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गए.

इससे पहले, अमन ने राउंड ऑफ़ 16 के मुकाबले में नॉर्थ मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 के अंतर से हराया था और क्वार्टर फ़ाइनल में अल्बानिया के ज़ेलिमखान अबकानोव पर 12-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की थी. टोक्यो ओलंपिक में, रवि कुमार दहिया ने इसी भार वर्ग में रजत पदक जीता था. अमन ने ओलंपिक क्वालीफ़ायर के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल में रवि को हराया और अंततः पेरिस 2024 का कोटा हासिल किया। कांस्य पदक के साथ, भारत ने 2008 से ओलंपिक खेलों के हर संस्करण में कुश्ती में पदक हासिल करना जारी रखा.

Paris Olympics 2024 Live: भारत के लिए शानदार रहा था 13वां दिन

गौरतलब है कि भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का 13वां दिन बहुत ही शानदार गुजरा था. 13वें दिन भारत के खाते में दो मेडल आए थे. 13वें दिन का पहला मेडल हॉकी टीम ने जीता था. हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था. इसके अलावा दिन का दूसरा मेडल नीरज चोपड़ा ने मेंस जैवलिन थ्रो के इवेंट में दिलाया था. नीरज ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था.