Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
Paris Olympics 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज (7 अगस्त) 12वां दिन है. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन काफी रोमांच से भरा हुआ था. जहां देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास के साथ ही अपनी जगह फाइनल में पक्की कर ली. इसके अलावा महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में जगह हासिल कर ली. अब आज यानी 12वें दिन भारत के खाते में कुल 4 गोल्ड मेडल आने की उम्मीद है. गोल्ड मेडल के लिए लोगों की सबसे ज्यादा निगाहें विनेश फोगाट पर होंगी. कुश्ती के अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में, मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले फाइनल और वेटलिफ्टिंग में गोल्ड आ सकता है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू एक्शन में दिखाई देंगी, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था. वहीं 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले नजर आएंगे. अविनाश 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे. एथलेटिक्स के मैराथन रेस वर्ल्ड मिक्स्ड रिले फाइनल में प्रियंका और सूरज पंवार की जोड़ी मैदान पर होगी. तो पेरिस ओलंपिक 2024 से जुड़ी लाइव अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ. यहां हम आपको देते हैं वो सारी जानकारी जो आपको जानना है जरूरी.