Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में बीते 10 दिन मिले जुले रहे. भारत के पास इन 10 दिनों में कुल तीन पदक हाथ लगे हैं. भारत को ए तीन पदक शूटिंग में मिले हैं. जिसमें से दो मनु भाकर ने दिलाए हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में आज (06 अगस्त) भारत के लिए 11वां दिन होगा. भारत के लिए यह दिन बहुत खास होगा.