Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
Paris Olympics 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू हुए 8 दिन बीत गए हैं. आज पेरिस ओलंपिक 2024 का 9वां दिन है. भारत के आज का दिन भी बाकी दिनों की तरह ही काफी अहम है. आपको याद दिला दें, भारत ने इन 8 दिनों में तीन पदक अपने नाम कर लिए हैं. भारत को तीनों पदक शूटिंग में मिले हैं. पहल दो पदक भारत को महिला स्टार शूटर मनु भाकर ने दिलाया है. वहीं तीसरा पदक भारत को पुरुष शूटर स्वप्निल कुसाले ने दिलाई है. बीते शनिवार को भारत मेडल अपने नाम करने से चूक गया. आज खेलों के महाकुंभ का 9वां दिन है. लक्ष्य सेन बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगे. क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को सीधे सेट में हराकर उन्होंने इतिहास रचा था. लक्ष्य पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक गेम्स में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे. वहीं बात करें हॉकी की तो भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किए.