Paris Olympic 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 का छठा दिन भारतीयों के लिए काफी अहम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, निशानेबाजी में आज स्वप्निल कुसाले मेडल मैच खेलते हुए नजर आएंगे. सभी को स्वप्निल से मेडल की आस है. पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने दो मेडल अपने नाम किए हैं. यह मेडल शूटिंग में स्टार मनु भाकर ने दिलाए. ये दोनों ही मेडल ब्रॉन्ज है. अब भारत को गोल्ड की आस स्वप्निल कुसाले से है. 1 अगस्त यानी गुरुवार को भारत को एक नहीं, बल्कि तीन मेडल मिलने की उम्मीद है. दोपहर 1 बजे निशानेबाजी में मेंस 3 पोजिशन राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल मैच स्वप्निल कुसाले खेलने वाले है.

Paris Olympic 2024 LIVE:स्वप्निल कुसाले ने कड़ी मेहनत की और पुरुषों की 50 मीटर 3 पोजीशन शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक तालिका में इजाफा किया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1-0 की बढत गंवा दी और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम से 2-1 से हार गई. निखत ज़रीन का अभियान महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 में शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू से हारने के साथ ही समाप्त हो गया.