Taapsee Pannu ने इमान खलीफ का बचाव किया: लिंग योग्यता बहस ने नया जोर पकड़ा
Paris Olympic 2024 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. भारत की झोली में अभी तक कुल 2 पदक आ गए हैं. ये दोनों ही पदक देश को भारतीय शूटर्स ने दिलाई हैं. भारतीय शूटर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. भारत को दोनों ही मेडल जीतने में महिला शूटर मनु भाकर का अहम योगदान रहा. पहला मेडल मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था. फिर भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने दिलाया, जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल रहे. वहीं आज भी भारत को पदक की उम्मीद है. आज (31 जुलाई) भारत के तरफ से राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह मैदान में एक्शन में दिखेगी.
Paris Olympic 2024 LIVEअपडेट: भारत की शुरुआती टेबल टेनिस खिलाडी मनिका बत्रा ने जापान की मिउ हिरानो के खिलाफ टेबल टेनिस के राउंड ऑफ 16 मैच की शुरुआत की. जापानी को 8वीं वरीयता दी गई है जबकि मनिका को 18वीं वरीयता दी गई है. इस बीच, स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने सीधे सेटों में रोमन सफीउलीन को हराकर टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह आसान कर ली. इससे पहले, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आगे बढने के बाद पदक हासिल करने से एक जीत दूर हैं. तीरंदाजी में, दीपिका कुमारी नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन पर 6-2 से आसान जीत दर्ज करके राउंड ऑफ 16 में पहुंच गईं. इससे पहले दिन में, शटलर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में पुरुष और महिला एकल ड्रॉ के राउंड ऑफ 16 में आगे बढ़े.