इस साल शौर्य पदक दे कर सम्मानित किये गये सैनिकों के साहस भरी कथाओं को ज्यादा लोगों तक प्रसारित करने का आह्वान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ से किया है. सैनिक किस तरह दुश्मन से लड़ते हैं, यह देश की जनता को पता रहना चाहिए.
लोगों को क्रिकेटर, बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्रियों की जानकारी रहती है, लेकिन जिनकी वजह से हम सुरक्षित हैं, उनकी जानकारी ही नहीं रहती. उन्हें यह पदक क्यों मिला, यह हमें पता रहना चाहिए. उस माध्यम का हमें इस नेक कार्य के लिए सही उपयोग करना चाहिए, जिससे हमारे ज्ञान में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही सैनिकों के प्रति और आदर बढ़ जायेगा. सैनिकों के साहस का प्रचार-प्रसार करना हमें अपना एक कर्तव्य समझना चाहिए.
अमित पडियार, इमेल से