वर्तमान भाजपा सरकार में कई चौंकाने वाले फैसले हो रहे हैं. इनमें कई फैसले तो जनविरोधी हैं, तो कई संवैधानिक मूल्यों पर कुठाराघात करनेवाले. पर सच तो यह है कि वर्तमान में चाटुकारिता की राजनीति हावी है. अपनी अलग पहचान दिखाने की होड़ मची है.
खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरी में अब तक महात्मा गांधी की तस्वीर हुआ करती थी. अब उसके स्थान पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापी गयी है. इसी तरह और भी कई ऐसे फैसले हुए हैं जिनमें हमारे इतिहास पुरुषों का स्थान गौण किया गया है. वास्तविकता है कि वर्तमान में ऐसा कोई नेता नहीं, जो हमारे इतिहास पुरुषों के समकक्ष खड़ा हो सके.
धीरज कुमार, रांची