ये तो होना ही था
बिहार टॉपर घोटाले में पटना एसआइटी ने आर्ट्स टॉपर रूबी राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह बात साबित हो चुकी है कि रूबी ने टॉपर बनने के लिए रिश्वत दी थी. चूंकि मामला न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा है, इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इस घटना ने पूरे बिहार की छवि खराब […]
बिहार टॉपर घोटाले में पटना एसआइटी ने आर्ट्स टॉपर रूबी राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह बात साबित हो चुकी है कि रूबी ने टॉपर बनने के लिए रिश्वत दी थी. चूंकि मामला न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा है, इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इस घटना ने पूरे बिहार की छवि खराब की है.
आखिर क्यों हमारी शिक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि कोई महज कुछ रुपयों के दम पर सफलता हासिल कर लेता है. यकीनन इसमें रूबी की कोई गलती नहीं, बल्कि गलती उनकी है जिन्होंने इस पूरी व्यवस्था को अपने स्वार्थ के लिए बिगाड़ा है़
सोनल कु महतो, टालीगंज, कोलकाता