यह नरेंद्र मोदी का दूर दृष्टि और पक्का इरादा वाला व्यक्तित्व ही था, जिसने अकेले दम पर लोकसभा चुनावों में भाजपा का बेड़ा पार लगा दिया. आम चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी की छवि सारे विश्व में कोई बहुत अच्छी नहीं थी. चुनावी नतीजों ने उनकी इस छवि को सुधार दिया. जो अमेरिका एक समय मोदी को वीजा नहीं दे रहा था, अब मोदी को सिर-आंखों पर बिठा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा हो या मैडिसन स्क्वायर, मोदी जहां भी गये, छा गये. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व के सभी देश भारत में निवेश करना चाह रहे हैं. देश में बेरोजगारी कम करने के लिए नरेंद्र मोदी विदेशों से निवेश लेकर आ रहे हैं. इससे पहले जापान में नरेंद्र मोदी ने जापानी वेशभूषा से और ड्रम बजा कर जापानियों का दिल जीत लिया था. आज देश ही नहीं, विदेशों में भी मोदी का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है.
संजय कुमार, जमशेदपुर