प्रभात खबर ने कॉरपोरेट अस्पतालों द्वारा लाचार, बेबस, असहाय मरीजों के लूट, शोषण और उनकी परेशानियों का बेजा फायदा उठाने से संबंधित समाचार प्रकाशित कर पीड़ित मानवता पर सचमुच बड़ा उपकार किया है.
जागरूक मरीज तो अस्पतालों से सचमुच अब हिसाब लेंगे. आंख मूंद कर तो वे इनके बिलों का भुगतान करनेवाले हैं नहीं. ऐसे ही समाचारों से लगता है कि सचमुच में एक सही समाचार पत्र पढ़ रहा हूं. प्रभात खबर से एक बार पुनः निवेदन है कि बहुत से लोग हैं जो हृदय संबंधी बीमारी, किडनी फेलियर, घुटनों के दर्द आदि से परेशान हैं.
वे सरकारी अस्पतालों के कुप्रबंधन के समाचारों से वहां जाना नहीं चाहते और निजी अस्पताल हैं कि ऐसे मरीजों को लूटने के लिए तैयार बैठे हैं. अगर अखबार इसकी पूरी जानकारी प्रकाशित करे तो मरीज को अपने इलाज के लिए योजना बनाने में काफी सुविधा होगी.
पारस नाथ सिन्हा, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची