कश्मीर में भारतीय सेना व जवानों पर हो रहे हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान संरक्षण दे रहा है. इसलिए पाक के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. क्योंकि आतंकियों को संरक्षण देने की पुष्टि पहले से होती रही है. उड़ी हमले के बाद जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था उसी तरह से इस बार भी ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है.
एेसा सबक सिखाना चाहिए कि वह अपनी नापाक हरकतों से बाज आये. हमारी सेना को निश्चित रूप से पाकिस्तानी गुनाहगारों को सबक सिखाया जाना चाहिए और हमारे देश में बैठे उन लोगों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए जो भारत में रहते हैं, पर गीत दुश्मनों का गाते हैं.भारत के भीतर छिपे लोगों को भी पहचान करने की जरूरत है.
टिपू चौधरी, बल्लीपुर (समस्तीपुर)