13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 05:12 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मोबाइल पर दीपावली

Advertisement

अंशुमाली रस्तोगी व्यंग्यकार anshurstg@gmail.com मैंने तय किया है कि इस बार न कहीं जाऊंगा न किसी को बुलाऊंगा; दीपावली मोबाइल पर ही मनाऊंगा! आने-जाने, बुलाने-कहलवाने के हजार झंझट हैं. खर्चा अलग से. जब मोबाइल पास है और हर तरह की सुविधा उस पर है, तो अतिरिक्त लोड क्यों लिया जाये. शरीर को खामख्वाह कष्ट देने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

अंशुमाली रस्तोगी

- Advertisement -

व्यंग्यकार

anshurstg@gmail.com

मैंने तय किया है कि इस बार न कहीं जाऊंगा न किसी को बुलाऊंगा; दीपावली मोबाइल पर ही मनाऊंगा! आने-जाने, बुलाने-कहलवाने के हजार झंझट हैं. खर्चा अलग से. जब मोबाइल पास है और हर तरह की सुविधा उस पर है, तो अतिरिक्त लोड क्यों लिया जाये. शरीर को खामख्वाह कष्ट देने से क्या फायदा!

मोबाइल ने न सिर्फ जिंदगी, बल्कि त्योहारों को भी कितना आसान बना दिया है. पहले जमाने में त्योहारों का असर हफ्तेभर पहले ही दिखायी देने लगता था और बाद तक चलता था. कभी इस रिश्तेदार के यहां जाना, तो कभी उस रिश्तेदार का हमारे यहां आना. पांच-सात दिनों तक जमे रहना. आव-भगत का खर्चा अलग. बातें हजार.

लेकिन त्योहार जब से मोबाइल और इंटरनेट पर आये हैं, हमें हर सामाजिक बंधनों से मुक्ति मिल गयी है. घर बैठे किसी को भी विश का मैसेज भेज दो. मिठाई के फोटू व्हाॅट्सएप कर दो. हंसते-मुस्कुराते इमोजी सरका दो. ज्यादा ही मन है, तो वीडियो कॉलिंग कर लो. सब कितना आसान, कितना नजदीक. न शरीर को आवाजाही का कष्ट, न दिमागी उलझन. पहले शायद कभी किसी को ख्वाब में भी यह इल्म न रहा होगा कि त्योहार इस कदर डिजिटल हो जायेंगे!

त्योहार या जन्मदिन की विश मोबाइल पर पाना पहले मुझे भी थोड़ा अजीब लगता था, लेकिन अब आदत पड़ गयी है. बुरा भी नहीं लगता. कुछ फील भी नहीं होता. यों बुरा मानने से भी क्या हासिल! सब ही तो ऐसा कर रहे हैं. वक्त के साथ चलने-ढलने में ही नफा है, नहीं तो लोग किनारे पर धकेल आपका मजाक ही उड़ायेंगे.

अब तो मैंने किया यह है कि दीपावली के पटाखे भी मोबाइल पर ही, एप की मदद से, छोड़ लेता हूं. न शोर-शराबा न प्रदूषण का असर. एकदम डिजिटलमय दीपावली. ग्रीन दीपावली से कहीं अधिक सुघड़-सभ्य है. नहीं क्या…!

बाजार ने भी लोगों को तरह-तरह के ऑफर्स और सेल में खूब व्यस्त रखा हुआ है. जो खरीदना है, ऑनलाइन ही खरीदना है. ऑफर्स के इतने चमकदार विज्ञापन देख भला किसकी आंखें न चौंधिया जाएं. मोबाइल पर आंखें फोड़ते रहिए, पर ऑफलाइन बाजार का रुख न करिए. तिस पर भी ज्ञानी लोग मोबाइल से दूर रहने का प्रवचन देते हैं.

अभी तो फिर भी काफी तादाद में लोग दीपावली घरों और आपस में सेलिब्रेट करते दिख भी जाते हैं, पर बहुत संभव है, आगे यह भी न दिखे. हालांकि, न दिखने का असर नजर आ भी रहा है. अब पीछे लौटना मुमकिन भी नहीं है.

त्योहार मोबाइल पर मनाइए. विश भी मोबाइल पर ही कीजिए. मिलने न मिलने की शिकायत भी वॉयस मैसेज से मोबाइल पर ही दर्ज करवाइए. क्योंकि, यह डिजिटल समय के डिजिटल त्योहार हैं. इन्हें इस तरह अगर नहीं मनायेंगे, तो दुनिया आपको पिछड़ा समझने में दो पल की देरी न लगायेगी.जमाना मोबाइलमय हुआ है. हैप्पी दीपावली!

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें