लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम पद संयोग से मिला है. मालूम हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर उनके परिवार की तुलना महाभारत के पात्रों से की थी.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में समाजवादी पार्टी और महान दल की ओर से आयोजित एक किसान पंचायत में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि ”वह संयोग से मुख्यमंत्री बन गये है.”

साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बदले गये हैं, जिस दिन बीजेपी विधायकों का टिकट कटने का पता चलेगा, उस दिन उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री बदल जायेंगे.

मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर कहा था कि ”महाभारत के ये वही पात्र हैं. इन्होंने फिर से जन्म लिया है. ये लोग जैसे महाभारत करके भारत की प्रगति को पूरी तरह बाधित कर दिया था, उसी तरह अब प्रदेश के विकास को बाधित किया है.”

गौरतलब हो कि इससे पहले मुरादाबाद में पत्रकारों की कथित पिटाई मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत डेढ़ दर्जन से अधिक समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि ”यह प्राथमिकी भाजपा की हताशा का प्रतीक है.”