Vinesh Phogat डिस्क्वालिफिकेशन मामले में पीएम मोदी ने पीटी उषा को कार्रवाई का दिया निर्देश, संसद में बोले खेल मंत्री
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफिकेशन कर दिया गया. इस मामले को लेकर देशभर में विरोध और गुस्सा दिख रहा है. इस मामले को लेकर खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बयान दिया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Minister-Mansukh-Mandaviya-1024x683.jpg)
Vinesh Phogat: खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को लोकसभा को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के प्रतियोगिता से बाहर किये जाने के मामले में भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को जरूरी कार्रवाई के लिए कहा है. खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने विनेश फोगाट के मामले में सदन में दिये बयान में कहा कि आईओए की प्रमुख पीटी उषा पेरिस में ही हैं और प्रधानमंत्री ने उनसे खुद बात की है. मांडविया के अनुसार, प्रधानमंत्री ने पीटी उषा को कहा है कि वह इस मामले में उचित कार्रवाई करें.
भारतीय ओलंपिक संघ ने कड़ा विरोध दर्ज कराया
खेल मंत्री ने संसद में बताया, आज उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. भारतीय ओलंपिक संघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
वजन अधिक पाये जाने के कारण विनेश पर की गई कार्रवाई
विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण बुधवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश ने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था. सुबह तक उनका कम से कम रजत पदक पक्का लग रहा था लेकिन अब वह बिना किसी पदक के लौटेंगी.
विनेश फोगाट को सभी प्रकार की खेल सुविधा उपलब्ध कराये गये
मांडविया ने कहा कि सरकार ने विनेश फोगाट को सभी प्रकार की खेल सुविधाएं एवं हर स्तर पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराये हैं. उन्होंने कहा कि विनेश को पेरिस ओलम्पिक के लिए 70 लाख 45 हजार 775 रुपये की सहायता दी गयी है.