विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ने आज कोवैक्सीन के दस्तावेजों की समीक्षा की. आंकड़ों की समीक्षा अभी जारी है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार इस भारतीय वैक्सीन को अगले 24 घंटे में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.

डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने पत्रकारों से कहा कि तकनीकी सलाहकार समूह भारत में निर्मित कोविड-19 वैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा और अगर तकनीकी सलाहकार समूह संतुष्ट हो जाता है, तो अगले 24 घंटों के भीतर कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.

Also Read: आर्यन खान को आज भी नहीं मिलेगी बेल, शाहरुख को सता रहा डर, मुकुल रोहतगी की इंट्री आगे की तैयारियों का संकेत…

भारत में निर्मित कोवैक्सीन कोविड 19 वैक्सीन को हैदराबाद की दवा कंपनी भारत बायोटेक ने विकसित किया है. भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल तक आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जमा किया था, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वैक्सीन को मान्यता देने के लिए उसे और दस्तावेजों की जरूरत होगी.

भारत सरकार ने अपने देश में कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है, लेकिन डब्ल्यूएचओ से मान्यता नहीं मिलने की वजह से कोवैक्सीन लगवाने वाले नागरिक अभी विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand