‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे रोचक मुकाबला जंगपुरा विधानसभा में देखने को मिल सकता है. इस सीट से मनीष सिसोदिया इस बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने फरहाद सूरी को टिकट दिया है. इस सीट को मुस्लिम बहुल माना जाता है पिछले दो बार से यहां आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. बात दें कि मनीष सिसोदिया को लेकर कांग्रेस पार्टी आक्रमक नजर आ रही है.
मुस्लिम बहुल है जंगपुरा सीट
जंगपुरा विधानसभा सीट पर दलित और मुस्लिम वोटर्स निर्णायक हैं जो जीत हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं. पिछले चुनावों में मुस्लिम वोटर्स का एकतरफा वोट आम आदमी पार्टी को मिला था. हालाकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मुस्लिम वोट सबसे अधिक मिला था. मनीष सिसोदिया के आने से इस सीट की चर्चा सबसे ज़्यादा है.
यह भी पढ़े.. Delhi Election: आप के प्रमुख नेताओं के खिलाफ पूर्व सांसदों को उतार सकती है भाजपा
मनीष सिसोदिया के चलते बना हॉट सीट
जंगपुरा सीट मनीष सिसोदिया के आने से हॉट सीट बन गया है. कांग्रेस ने यहां से फरहाद सूरी को टिकट दिया है अब अगर यहां मुस्लिम वोटर्स के वोटों में बिखराव होता है तो मनीष सिसोदिया को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. मनीष सिसोदिया पहले पटपड़गंज सीट से चुनाव जीतते आएं हैं.
यह भी पढ़े.. BJP: दिल्ली में भाजपा भ्रष्टाचार और प्रदूषण को बनाएगी प्रमुख मुद्दा