कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) को स्थगित करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के मौजूदा हालात के मद्देनजर इन परीक्षाओं का आयोजन उचित नहीं रहेगा.

जेईई परीक्षा देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है जबकि नीट का आयोजन मेडिकल में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए किया जाता है. ममता बनर्जी ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई पिछली वीडियो कॉन्फ्रेंस में खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हुई हमारी पिछली वीडियो कॉन्फ्रेंस में मैंने सितंबर के अंत तक विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में अनिवार्य रूप से परीक्षाएं आयोजित कराने संबंधी यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर खुलकर अपनी बात रखी थी. इन परीक्षाओं के चलते छात्रों की जान खतरे में पड़ने की बहुत अधिक संभावना है.’

Also Read: ममता की टिप्पणी पर विश्वभारती के कुलपति का पलटवार, बोले : विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर भी बाहर से आये थे

ममता बनर्जी ने सरकार से इस खतरे का आकलन करने और हालात सुधरने तक परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की. उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘सितंबर में नीट और जेईई परीक्षाएं आयोजित कराने के शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद मैं केंद्र से खतरे का आकलन करने और हालात सुधरने तक परीक्षाएं टालने की दोबारा अपील करती हूं. सभी छात्रों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है.’

जेईई (मेन) परीक्षा 1 से 6 सितंबर जबकि जेईई (एडवांस) परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जानी है. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जायेगी. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल, 2020 में जेईई (मेन) और नीट (अंडरग्रेजुएट) परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगाने वाली एक याचिका खारिज कर दी थी. याचिकाकर्ता ने कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाओं को रद्द करने की अपील कोर्ट से की थी.

Also Read: ममता की पार्टी TMC ने कहा, रसोई में अब कूकर खाली नहीं रहेगा, तो Zomato ने दिया जवाब : खाली कूकर गैस पर चढ़ाने से अच्छा है ऑर्डर ही कर लो

Posted By : Mithilesh Jha