Weather News : दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही ठंड बढ़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने जानकारी दी है कि हिमालय के इलाकों में बारिश की वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी और लोगों को कोहरे का असर भी दिखेगा. नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है, जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 8-9 दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है.

9 दिसंबर के बाद शीत लहर चलेगी

मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर के बाद पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी. संभावना है कि शीत लहर चलेगी जिसके प्रभाव में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश भी शामिल होगा.ठंड के बढ़ने से उत्तर भारत में 8 दिसंबर की सुबह को ही कोहरे का असर दिखा.

उत्तर प्रदेश में दिखा कोहरे का असर

ठंड के बढ़ने की वजह से मैदानी इलाकों में कोहरे का असर दिखने लगा है. 8 दिसंबर को सुबह 8:30 बजे तक कोहरे का असर दिखा और विजिबिलिटी काफी कम रही. आगरा, लखनऊ और कुशीनगर जैसे शहरों में कोहरे का काफी असर था. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार बिहार में भी कोहरे का असर 8 दिसंबर को नजर आया. मैदानी इलाकों में कोहरे का कहर अभी और बढ़ेगा ऐसी जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई है.

13 दिसंबर को होगी बारिश

मौसम विभाग ने जहां ठंड बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है, वहीं यह सूचना भी है कि 13 दिसंबर को दक्षिण भारत में भारी बारिश हो सकती है. मौसमपूर्वानुमान में बताया गया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश हो सकती है. वहीं नार्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में भी बारिश और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read :Maharashtra News : ईवीएम से हो रही है बेईमानी, शरद पवार ने कहा-भरोसा नहीं, बैलेट से हो मतदान

सीरिया में असद शासन का अंत, विद्रोहियों का दमिश्क पर कब्जा, जनता में खुशी