देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच राहत भरी खबर है कि कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां ठंड का कहर जारी है. शीत लहर से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों में खिली धूप के कारण तापमान बढ़ेगा, ठंड में कमी आएगी. वहीं, झारखंड में 11 से 12 फरवरी तक मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में बारिश हो सकती है. जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…