मुख्य बातें

Weather Forecast today LIVE Updates : झारखंड (jharkhand weather) और बिहार (bihar weather,flood) के कई इलाके में बीती रात से बारिश जारी है. इधर दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr weather) में मौसम विभाग (IMD) ने बारिश (Rain) की संभावना व्यक्त की है. ओडिशा में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भारी बारिश और बांध से पानी छोड़ जाने के आलोक में 175 गांवों से 53,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 644 गांव अब भी बाढ़ (Flood) से प्रभावित हैं. मौसम के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…