‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Weather Forecast : उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया नजर आ रहा है जिससे विजिबिलिटी काफी कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार-पांच दिन उत्तर भारत में घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है, साथ ही ठंड से भीषण ठंड की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी अगले पांच दिन तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.
बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी
बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के साथ बुधवार को राज्य के 12 स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी ने अगले दो दिनों में बिहार के कुछ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और सर्द दिन के जारी रहने की आशंका जताते हुए राज्य के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 6-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
झारखंड के इन इलाकों में होगी बारिश
झारखंड के मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में कोहरा व बादल छाये नजर आ रहे हैं जिससे अधिकतम तापमान गिर गया. वहीं, न्यूनतम तापमान चढ़ गया. कोहरा और धूप नहीं निकलने के कारण दिन भर लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसी स्थिति गुरुवार को भी रह सकती है. राजधानी रांची, संताल और कोल्हान में कई स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. राजधानी रांची सहित कई जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है.
Also Read: Bihar Weather Update: प्रचंड ठंड से ठिठुरा बिहार, शीतलहर से अभी नहीं मिलेगी राहत…
इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश हो सकती है.