‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Weather Forecast : दिल्ली में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान मौसम ने व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार, सोमवार को हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा सुबह और शाम के वक्त रह सकता है. यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. रविवार से ज्यादा ठंड कल दिल्ली के लोगों को लगेगी. 27 दिसंबर को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में शीतलहर
राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को भी शीतलहर की स्थिति नजर आई. करौली में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव नजर आएगा, जिसकी वजह से 23-24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसंबर के दौरान कुछ भागों में सक्रिय हो सकता है.
यूपी में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, जालौन के अलावा हमीरपुर, झांसी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है. रविवार की सुबह के वक्त प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं हल्का तो कहीं छिछला कोहरा नजर आया. 23, 24 और 25 दिसंबर को मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार में सुबह और रात के वक्त लोगों को ज्यादा ठंड लग रही है. सुबह के समय घना कोहरा कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है. 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र व उसके आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव हो सकता है. इसकी वजह से रोहतास, अरवल, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद और भोजपुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
झारखंड में छाएगा कोहरा
झारखंड में 27 दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध नजर आ सकता है. दिन में आसमान साफ रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 दिसंबर को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा.
Read Also : Jharkhand Weather: झारखंड में छाए रहेंगे घने कोहरे, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 22-23 दिसंबर के दौरान शीतलहर से भीषण शीत लहर की स्थिति नजर आ सकती है.