Weather Forecast Next Two Days : दिल्ली में हल्की बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली हुई है. अगले दो दिनों तक राजधानी में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. 9 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि 10 जुलाई को तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ऐसा मौसम यहां 13 जुलाई तक देखने को मिलेगा.

Weather forecast : अगले 48 घंटे महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश, जानें बिहार-झारखंड का कैसा रहेगा अगले दो दिन मौसम 4

पश्चिम बंगाल के इन जिलों में होगी भारी बारिश

पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में 12 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ‘येलो’ अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में शिमला, कांगड़ा और चंबा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में अचानक बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है. 10-11 जुलाई के लिए प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कमजोर ढांचों, कच्चे घरों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंच सकता है.

Read Also : Weather Forecast: असम, बंगाल में बाढ़ जैसे हालात, बिहार में नदियां उफनाई, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

झारखंड में होगी कहीं-कहीं बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में 8 से 11 जुलाई तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की ओर से किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

Weather forecast : अगले 48 घंटे महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश, जानें बिहार-झारखंड का कैसा रहेगा अगले दो दिन मौसम 5

राजस्थान में होगी बारिश

राजस्थान में 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. इसके बाद 9 से 19 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं. जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है.

महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने 8 जुलाई के लिए मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है. मध्य महाराष्ट्र में 9 से 11 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. राजधानी मुंबई में 8 जुलाई को बारिश का दौर जारी रहेगा.

Weather forecast : अगले 48 घंटे महाराष्ट्र में होगी भारी बारिश, जानें बिहार-झारखंड का कैसा रहेगा अगले दो दिन मौसम 6

बिहार का मौसम

बिहार में 9 और 10 जुलाई को करीब सभी जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बिहार के जिलों में 51 से 75 प्रतिशत इलाकों में बारिश की संभावना है जबकि उत्तर बिहार में 76 प्रतिशत से 100 प्रतिशत इलाकों में बारिश के आसार हैं.