मुख्य बातें

उत्तर भारत की ओर सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ. जिससे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. वहीं, मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी पर लंबे समय से विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है और पश्चिम बंगाल (Weather Forecast Bengal) से झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), ओड़ीशा (Weather Forecast Odisha), छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh), तेलंगाना (Weather Forecast Telangana), कर्नाटक (Weather Forecast Karnataka) होते हुए तमिलनाडु (Weather Forecast Tamilnadu) तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. जानें दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP), बिहार (Weather Forecast Bihar) समेत अन्य राज्यों का तापमान..