मुख्य बातें

Weather News in Bihar, Jharkhand, Uttar Pradesh, Delhi-NCR, Rajasthan: दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में थोड़ी देर बाद धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बिहार, झारखंड के कई इलाकों में भी बारिश और आंधी आने की संभावना है. झारखंड के मौसम को देखकर लग रहा है कि मानसून आने वाला है. राज्य के ज्यादातर इलाकों में अभी तीन-चार दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान के तहत रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में 11 व 12 मई को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इसी तरह 13 व 14 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…