मुख्य बातें

गुरुवार को बिहार में आंधी-पानी का अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पूर्वानुमान के बीच बुधवार को पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया. दिन का तापमान सामान्य से कुछ अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ इससे पहले करीब तीन हफ्ते दिन का तापमान औसतन 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे नीचे ही दर्ज किया गया था. बुधवार को एक या दो बार हल्के बादल आये और चले गये. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…