मुख्य बातें

मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसके चलते शुक्रवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवा चलेगी.अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.वहीं मौसम विभाग ने आज एक अलर्ट जारी किया है जिसमें अगले तीन दिनों के अंदर एक चक्रवाती तूफान की संभावना जताई जा रही है.इसके मिले-जुले प्रभाव देखे जा सकते हैं. कल बिहार में गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे आयी आंधी-तूफान से कई जगहों पर पेड़ धराशायी हुए. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन के तिवारी टोला, बियाही मोड़ सहित अन्य जगहों पर भी पेड़ गिर गये.झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…