मुख्य बातें

Weather Forecast Update : मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. असम में ब्रह्मपुत्र सहित प्रमुख नदियों का जल स्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के कारण शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई तथा राज्य के 17 जिले में 67,000 से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है. मुंबई और उसके आसपास के उपनगरों में पिछले एक सप्ताह से जारी हल्की बारिश के बाद शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश हुई, जिसके कारण जलजमाव होने से यातायात प्रभावित हुआ. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्से बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं.