मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भारी बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में बारिश का पानी छोड़े जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और कई स्थानों पर जलभराव हो गया है. उत्तराखंड में एक युवती जबकि पंजाब-हरियाणा में बाढ़ के कहर से करीब 21 लोगों की मौत हो गई है. उधर, रेल की पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से भारतीय रेलवे की ओर से करीब 300 से अधिक मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.