‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. भाकपा माओवादी के मंटू मल्लिक और उसके एक करीबी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हिरासत में लिया है. मंटू के करीबी का नाम प्रतीक भौमिक है. एसटीएफ ने दोनों को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान एसटीएफ की टीम को माओवादी गतिविधियों से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले हैं. इतना ही नहीं, 7.65 एमएम की पिस्टल भी मिली है. इसमें छह राउंड कारतूस लोड थे. प्रतीक भौमिक के पास से 40 हजार रुपए नकद भी मिले हैं. इनकी एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है. मंटू मल्लिक और प्रतीक भौमिक को बाद में कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 30 नवंबर तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है.