अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़े. समर्थक अमृतपाल सिंह करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए. पंजाब में आज थाना अजनाला कि पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह के साथी को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.


‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल ने पुलिस को दी चुनौती 

घटना के बाद अमृतपाल सिंह ने कहा कि, सिर्फ एक राजनीतिक मकसद से FIR दर्ज की गई. अगर वे रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. उन्हें लगता है कि हम कुछ नहीं कर सकते, इसलिए ये शक्ति प्रदर्शन जरूरी था.


6 पुलिसकर्मी घायल 

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर के अजनाला थाने मे हुए हमले के बाद 6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना सामने या रही है.